राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में संविधान के प्रति जागी नई चेतना।

रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर छात्रों में संविधान के प्रति जागरुकता और नवीन चेतना जागृत करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. नीमा पंत ने संविधान दिवस की रुपरेखा और इसके उद्देश्य की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।

इस अवसर पर डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने भारतीय संविधान की विस्तृत व्याख्या करते हुए संविधान निर्माण की प्रक्रिया, धाराओं, भागों तथा इससे संबंधित सभी बारीकियों से छात्र-छात्राओं को रुबरु कराया।

वहीं, डॉ. हरेश राम ने संविधान दिवस के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए ग्यारहवें कर्तव्य और शिक्षा के अधिकार पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने की। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति हर नागरिक को जागरुक रहना चाहिए और इसे आत्मसात करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राष्ट्र एवं राष्ट्र-प्रतीकों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में डॉ. माया शुक्ला, डॉ. निर्मला रावत, तनुजा जोशी सहित सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीमा पंत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, कु. दीप्ति, कुंदन नाथ, कमलेश एवं प्रेम भारती उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *