कालाढूंगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 114 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

कालाढूंगी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद में नशे की रोकथाम को लेकर लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत कालाढूंगी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को दबोचा।

पहले मामले में, पुलिस ने कमोला कॉलोनी के पास से बलविन्दा उर्फ कल्ली पुत्र स्व. पुन्नूराम, उम्र 50 वर्ष, निवासी नवाड़ धमोला, कोतवाली कालाढूंगी को 62 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

दूसरे मामले में, जीआईसी कॉलेज मैदान कालाढूंगी के पास स्थित जंगल में लगभग 10 मीटर अंदर से देशा मसीह पुत्र प्रीतम मसीह, उम्र 56 वर्ष, निवासी ग्राम बच्चीपुर धमोला, थाना कालाढूंगी को 52 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी टीम में:
● अपर उपनिरीक्षक जयवीर सिंह
● अपर उपनिरीक्षक तनवीर आलम
● कानि. मिथुन कुमार
● कानि. विरेंद्र सिंह राणा
● कानि. अमनदीप सिंह
● कानि. मोहन चंद्र जोशी शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *