एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. का नशा तस्करों पर करारा वार।

हल्द्वानी पुलिस ने XUV700 से अवैध लग्जरी अंग्रेज़ी शराब की तस्करी करते एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

लाखों की कीमत की 25 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद; वाहन सीज़।

हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गति देते हुए हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी वाहन XUV700 (UK04AJ7676) से तस्करी की जा रही 25 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹6 लाख बताई जा रही है।

यह कार्रवाई एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन और सीओ हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी रोहिताश सागर तथा चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव उप निरीक्षक अनिल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में शराब मिलने पर वाहन को सीज कर दिया गया।

अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:
सिमरन प्रीत पुत्र परविंदर सिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी गोविंदपुरा, सुभाषनगर हल्द्वानी

अभियुक्त बाइक मैकेनिक शॉप चलाता है और पुलिस के अनुसार वह अवैध शराब हरियाणा से हल्द्वानी लेकर आया था।

बरामद अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 25 पेटी)
● Red Label – 10 पेटी
● Jameson – 05 पेटी
● Ballantine’s – 05 पेटी
● Blonde – 05 पेटी

पुलिस टीम में:
● उ.नि. अनिल कुमार, चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव
● उ.नि. रेनू सिंह
● कानि. दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *