एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के सख़्त निर्देश पर सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान शुरु।

जनपद के सभी बैरियर हाई-अलर्ट; अफवाह फैलाने वाले सावधान — सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नज़र।

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों पर तड़के सुबह से ही जनपदभर में पुलिस अलर्ट मोड में है। जनपद के सभी मुख्य बैरियरों, मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स के साथ वृहद चेकिंग अभियान शुरु किया गया। सभी महत्वपूर्ण बैरियरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर हर वाहन, व्यक्ति और सामान का गहन सत्यापन किया जा रहा है।

जनपद के महत्वपूर्ण बैरियरों पर कड़ी चेकिंग:
बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली बैरियर (हल्द्वानी), हल्दूचौड़, रामनगर रुट बैरियर, गडप्पू बैरियर (कालाढूंगी), बारापत्थर बैरियर, भीमताल, खैरना बैरियर, सुभाष नगर बैरियर सहित सभी लोकेशनों पर कड़ा सुरक्षा घेरा बनाकर पुलिस तैनात रही।

राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में कड़ी निगरानी:
प्रत्येक सेक्टर में वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौजूद
दरोगा स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें लगातार एक्टिव
वाहन—व्यक्ति—सामान का व्यापक सत्यापन जारी

हाई-इंटेंसिटी सुरक्षा व्यवस्था:
पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर और आधुनिक ऑटोमेटिक असलाहों से लैस
हर संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही
अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण और सत्यापन पर विशेष फोकस

जनपद के चप्पे–चप्पे पर सख्त निगरानी:
सभी एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग
शहर के भीतर पैदल गश्त बढ़ाई गई
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस तैनाती

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर:
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह, भ्रामक खबर या शांति भंग करने वाली गतिविधि पर तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल पुलिस की अपील:
पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, चेकिंग में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *