एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर एसपी नैनीताल ने पुलिस बल को किया ब्रीफ।

बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर नैनीताल पुलिस ने दिया शांति और सुरक्षा का संदेश।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर नैनीताल पुलिस की महत्वपूर्ण कवायद; RPF भी रही मौजूद।

हल्द्वानी (नैनीताल)। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 02 दिसंबर 2025 को नियत सुनवाई से पहले कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर सुरक्षा तैयारियाँ पुख्ता कर दी गई हैं।

इसी क्रम में एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा ने पुलिस बल को विस्तृत ब्रीफिंग दी। इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाइन नंबर 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, इन्द्रानगर छोटी रोड, लाइन नंबर 16, बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 08 से होते हुए चोरगलिया रोड व थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
अत्याधुनिक असलाहों, हेलमेट, डंडे तथा बॉडी प्रोटेक्टर से लैस पुलिस बल ने क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का संदेश दिया।

फ्लैग मार्च के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, प्रभारी थाना बनभूलपुरा सुशील जोशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

नैनीताल पुलिस की अपील:
नैनीताल पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आता है उसे स्वीकार करें, तथा अग्रिम कार्यवाही में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाह न फैलाएं, किसी भी तरह की गलत बयानबाजी तथा कानून व्यवस्था की स्तिथि को बिगाड़ने का प्रयास न करें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *