डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में विश्व एड्स दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए आयोजित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एनएसएस इकाई, जंतु विज्ञान विभाग एवं यूथ रेड क्रॉस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से बासोट मार्ग तक जागरुकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही “एचआईवी/एड्स जागरुकता में डिजिटल मीडिया की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा रंजना प्रथम, बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सिमरन गोस्वामी द्वितीय, तथा बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा खुशी रावत तृतीय स्थान पर रहीं।

जंतु विज्ञान विभाग द्वारा “जागरुकता का दीपक जलाओ, एड्स के अंधेरे को मिटाओ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा रंजना प्रथम, बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा गीताजंली द्वितीय, तथा बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा तनु अधिकारी तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को डॉ. दयाकृष्ण द्वारा सम्मानित किया गया।

वहीं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा “विघटन पर काबू पाना, प्रतिक्रिया में परिवर्तन करना” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान हर्षिता पांडे (बीए तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान पूजा बिष्ट (बीए तृतीय सेमेस्टर) और तृतीय स्थान दीपा नैलवाल (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनम, जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. दयाकृष्ण, तथा यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. इला बिष्ट द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, एनएसएस स्वयंसेवी, यूथ रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *