एसएसपी नैनीताल ने कंट्रोल रुम में ‘तीसरी आँख’ से किया सुपरविजन; CCTV मॉनिटरिंग का लिया जायजा, एसपी संचार को दिए निर्देश।
‘तीसरी आँख’ की पैनी नज़र में बनभूलपुरा; हर पल की स्थिति पर कड़ी निगरानी।
नैनीताल। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले को लेकर नैनीताल पुलिस पूरी तरह हाई-अलर्ट मोड पर है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का फ्रंट से नेतृत्व कर रहे हैं और पूरे क्षेत्र में तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं।
कंट्रोल रुम में ‘तीसरी आँख’ से सुपर विजन — CCTV मॉनिटरिंग का जायजा:
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पुलिस कंट्रोल रुम पहुंचकर CCTV कैमरों के माध्यम से बनभूलपुरा इलाके की पल-पल की स्थिति की निगरानी की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत को देखा और रिकॉर्डिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली को परखा।
उन्होंने एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल को स्पष्ट निर्देश दिए कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लगे सभी CCTV कैमरे 24×7 दुरुस्त हालत में रहें। किसी भी तकनीकी समस्या पर तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाए।
कंट्रोल रुम स्टाफ को एसएसपी नैनीताल ने हर पल अलर्ट रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल सूचना देने, क्षेत्र में पुलिस मूवमेंट और सुरक्षा तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग करने के विशेष निर्देश दिए।
एसएसपी नैनीताल का स्पष्ट संदेश — पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार:
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में संभावित निर्णय को देखते हुए नैनीताल पुलिस फील्ड और कंट्रोल रुम दोनों मोर्चों पर पूरी तत्परता से डटी हुई है।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने हर स्तर पर अपनी तैयारी मजबूत कर दी है।



