काले झंडों के साथ ग्रामीणों ने निकाला मौन जुलूस, आंदोलन 24वें दिन भी रहा जारी।

स्याल्दे/भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। चौकोट संघर्ष सेवा समिति के बैनर तले ऑपरेशन मूलभूत सुविधाओं के तहत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर स्याल्दे में आंदोलन 24वें दिन भी जारी रहा।
आंदोलनकारी नरेंद्र सिंह रावत का आमरण अनशन 8वें दिन भी जारी है। 24वें दिन क्रमिक अनशन में पूरन पालीवाल, हरीश रावत, प्रदीप कुमार आदि बैठे।

मंगलवार को आंदोलन के समर्थन में ग्रामीणों ने काले झंडों के साथ स्याल्दे बाजार में मौन जुलूस निकाला। जुलूस स्याल्दे स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा, जहाँ स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर रोष जताते हुए सांकेतिक मौन धरना दिया गया।
इसके बाद अनशन स्थल तक नारेबाज़ी के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया।

सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ बेहद खराब स्थिति में हैं। सरकार और विभागीय मंत्री “कुंभकर्णी नींद” में सोए हुए हैं और आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रहे।
कहा गया कि सरकार मांगों के समाधान को लेकर ठोस कदम नहीं उठा रही है। चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो ईकूखेत सहित अन्य स्थानों पर भी आंदोलन शुरु किया जाएगा।

इस दौरान एडवोकेट राकेश बिष्ट, एडवोकेट ललित बिष्ट, सुनील टम्टा, खीमानंद जोशी, दीपा बंगारी, मनोज नेगी, दिगम्बर धौलाखंडी, जीतेन्द्र नेगी, मुन्नी देवी, देवकी संजय, चंद्रप्रकाश आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *