जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस हुआ सम्पन्न, डीएम ने मौके पर सुनीं समस्याएं।

लमगड़ा (अल्मोड़ा)। तहसील लमगड़ा में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का मौके पर परीक्षण और निस्तारण किया गया। क्षेत्र से बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, राशन तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएँ प्रमुख रुप से सामने आईं।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई की सड़कों से संबंधित शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों को तुरंत जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने को कहा।
विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि अघोषित बिजली कटौती न की जाए और किसी भी आवश्यक कटौती की पूर्व सूचना जनता को दी जाए। पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए जल संस्थान को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु एसडीएम स्तर की तहसील स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए गए। वहीं कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बीडीओ लमगड़ा की अध्यक्षता में विशेष कमेटी बनाने को कहा गया, जो स्थानीय स्तर पर प्रभावी रणनीति तैयार करेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी है कि वह जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता और गंभीरता से ले तथा समाधान में किसी प्रकार की देरी या लापरवाही न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण में ठोस प्रगति दिखनी चाहिए और गंभीर मामलों पर तत्काल कार्रवाई हो।

तहसील दिवस में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों के समाधान हेतु संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर सीडीओ रामजीशरण शर्मा, एसडीएम संजय कुमार, बीडीओ निवेदिता खुल्बे, उपनिदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *