डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महिला उत्पीड़न निवारण पर जागरुकता बैठक हुई आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति के तत्वावधान में महिला उत्पीड़न से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के उद्देश्यों पर चर्चा की गई तथा बताया गया कि वर्तमान सत्र में महाविद्यालय में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, जो अत्यंत संतोष का विषय है।
इसी क्रम में महाविद्यालय की महिला उत्पीड़न निवारण समिति, आंतरिक शिकायत समिति, लीगल ऐड सेल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में पोक्सो अधिनियम एवं विधिक सहायता विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पीएलवी हेमा पांडे द्वारा पोक्सो अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने भिकियासैंण तहसील स्थित लीगल ऐड क्लिनिक की सेवाओं, नालसा हेल्पलाइन तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के संपर्क नंबरों के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय स्तर पर गठित आंतरिक शिकायत समिति, महिला उत्पीड़न निवारण समिति एवं लीगल ऐड सेल के उद्देश्यों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया तथा इन समितियों का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
संचालन महिला उत्पीड़न निवारण समिति प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी तथा आंतरिक शिकायत समिति एवं लीगल ऐड सेल प्रभारी डॉ. इला बिष्ट ने संयुक्त रुप से किया।
कार्यक्रम में समितियों के सदस्य, महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



