राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
दुगनाकुरी (बागेश्वर)। शहीद महेंद्र सिंह भाकुनी राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी, बागेश्वर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के साथ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरिओम प्रकाश सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रुप में राजकीय इंटर कॉलेज बनलेख के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्रों को मानसिक एवं शारीरिक रुप से सशक्त बनाती हैं। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं महाविद्यालय की रीढ़ की हड्डी होती हैं और इनमें छात्रों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे खेलों के प्रति उनकी रुचि विकसित होती है।
दौड़ प्रतियोगिताओं के परिणाम:
● 100 मीटर: प्रथम हंसी जोशी, द्वितीय सुमन, तृतीय ललिता
● 200 मीटर: प्रथम दिव्या जोशी, द्वितीय सुमन, तृतीय ललिता
● 400 मीटर: प्रथम सुमन, द्वितीय रेखा, तृतीय भावना खाती
● 800 मीटर: प्रथम मोनिका, द्वितीय हिमानी कोरंगा, तृतीय मनीषा
क्रीड़ा प्रतियोगिता का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. गोपाल राम ने किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रफुल्ल गुप्ता, डॉ. विवेक कुमार, दिव्या कटियार, मुकेश कुमार आर्य, दीपक गुप्ता, चंदन कुमार, चंद्रमोहन पंत, ललित सिंह, कैलाश राम, नवीन राम, दीपा देवी और वीरेंद्र गिरी का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में दीपक कुमार, प्रिया प्रतिभा खाती, लक्ष्मी पपोला, उमा, भावना, ममता, सोनी, हिमानी, नीतिका, गंगा जोशी, अंजली आर्या, वर्षा, चंदा, सपना, पूजा सहित अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।



