राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन।

दुगनाकुरी (बागेश्वर)। शहीद महेंद्र सिंह भाकुनी राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी, बागेश्वर में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरिओम प्रकाश सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रुप में भगवत सिंह भाकुनी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में दीपक गुप्ता मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि भगवत सिंह भाकुनी ने कहा कि वर्तमान समय में खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। प्रत्येक छात्र को किसी न किसी खेल को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए, जिससे वह स्वस्थ रह सके।

द्वितीय दिवस की प्रतियोगिताओं के परिणाम:

भाला फेंक (Javelin Throw):
● छात्रा वर्ग: प्रथम गंगा जोशी, द्वितीय सुमन, तृतीय प्रिया
● छात्र वर्ग: प्रथम साहिल कुमार

चक्का फेंक (Discus Throw):
● छात्रा वर्ग: प्रथम नेहा राठौर, द्वितीय सुमन, तृतीय अंजली आर्या
● छात्र वर्ग: प्रथम दीपक कुमार, द्वितीय साहिल कुमार, तृतीय हेमंत सिंह एरी

गोला फेंक (Shot Put):
● छात्रा वर्ग: प्रथम सोनी बिष्ट, द्वितीय निकिता चौहान, तृतीय अंजली आर्या
● छात्र वर्ग: प्रथम दीपक कुमार, द्वितीय हेमंत सिंह एरी, तृतीय साहिल कुमार

ऊंची कूद (High Jump):
● छात्रा वर्ग: प्रथम सुमन, द्वितीय निकिता चौहान, तृतीय अंजली आर्या
● छात्र वर्ग: प्रथम साहिल कुमार, द्वितीय दीपक कुमार, तृतीय हेमंत सिंह एरी

लंबी कूद (Long Jump):
● छात्रा वर्ग: प्रथम हंसी जोशी, द्वितीय दिव्या जोशी, तृतीय सुमन
● छात्र वर्ग: प्रथम साहिल कुमार, द्वितीय दीपक कुमार, तृतीय हेमंत सिंह एरी

तत्पश्चात प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने आशीर्वचन स्वरुप धन्यवाद ज्ञापन दिया।

क्रीड़ा प्रतियोगिता का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गोपाल राम ने किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रफुल्ल गुप्ता, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. दिव्या कटियार, मुकेश कुमार आर्य, चंद्रमोहन पंत, ललित सिंह, कैलाश राम, नवीन राम, दीपा देवी, वीरेंद्र गिरी, चंदन कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *