बेतालघाट में गुलदार का हमला, घायल को किया हल्द्वानी रेफर।
अल्मोड़ा। वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत ने बताया कि आज गुरुवार सुबह लगभग 09:30 बजे रानीखेत वन क्षेत्र अंतर्गत नवीन चंद्र पुत्र बाला दत्त, ग्राम पटोड़ी, तहसील बेतालघाट को गुलदार ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की क्यूआरटी टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंची और घायल के परिजनों से मुलाकात कर आवश्यक उपचार का आश्वासन दिया।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति के शरीर और सिर पर गुलदार के पंजों के घाव पाए गए। स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्साधिकारियों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर करने की सलाह दी।
उन्होंने आगे बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी और उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीखेत के निर्देशन में गुलदार आतंकित क्षेत्र में वन विभाग की क्यूआरटी टीम एवं बिल्लेख अनुभाग के कर्मचारी नियमित गश्त कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में कैमरा ट्रैप और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।



