श्रद्धापूर्वक मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस।
हल्द्वानी (नैनीताल)। कुमाऊँ के हल्द्वानी में आज शनिवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
डॉ. बी. आर. अंबेडकर जन्म दिवस समारोह समिति द्वारा बाबा साहेब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि 06 दिसंबर 1956 को दिल्ली में उनका महापरिनिर्वाण हुआ था।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब भारतीय लोकतंत्र के प्रणेता, भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक समानता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषित-वंचित समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन सदैव प्रेरणादायी बना रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपदर्शन (अध्यक्ष, डॉ. बी. आर. अंबेडकर जन्म दिवस समिति) ने की तथा संरक्षक दीपक चनियाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश आर्य ने किया।
इस अवसर पर सभा में जी.आर. टम्टा, सुमन गौतम, आर.पी. गंगोला, एडवोकेट गंगा प्रसाद, सुंदरलाल बौद्ध, नफीस अहमद खान, महेश चंद्र आर्य, हरीश लोधी, पंकज अंबेडकर, संजय कुमार टम्टा, पूजा, मीना, चंदा देवी, अशोक कुमार, कृष्णवती, पी.आर. टम्टा, मुकेश बौद्ध, रितिक कांत, शंकर लाल, रविकांत, आर.आर. आर्य, हेमा आर्य, एडवोकेट अंजू, आकाश भारती, महेश, पंकज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



