डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय के आईक्यूएसी एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके बाद कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव कुमार ने व्याख्यानमाला की रुपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। व्याख्यानमाला के प्रथम दिन मुख्य वक्ता के रुप में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन भिकियासैंण के ब्लॉक समन्वयक अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।
उन्होंने हमारे जीवन में संविधान का महत्व विषय पर पीपीटी के माध्यम से अत्यंत सरल व रोचक तरीके से छात्रों को संबोधित किया तथा संविधान पर आधारित क्विज का भी आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
मुख्य वक्ता ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने से विकसित भारत 2047 की संकल्पना को साकार किया जा सकता है।
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उन्होंने पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन ने की।
डॉ. हुसैन ने कहा कि देश के शिक्षित होने और अस्पृश्यता से मुक्त होने पर ही विकसित भारत का स्वप्न साकार हो सकता है।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. राजीव कुमार एवं आयोजक सचिव डॉ. दीपा लोहनी ने संयुक्त रुप से किया, जबकि तकनीकी संयोजक की भूमिका डॉ. परितोष ने निभाई।
कार्यक्रम में डॉ. विश्वनाथ पांडे, डॉ. सोनम, डॉ. इंदिरा, अजय पांडे, योगेश भट्ट सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।



