बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैयार है नैनीताल पुलिस।

SSP नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. ने पुलिस बल के साथ अहम मीटिंग कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश।

हल्द्वानी (नैनीताल)। बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में 10 दिसंबर 2025 को संभावित फैसले को देखते हुए नैनीताल पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी क्रम में आज सोमवार को एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और सभी व्यवस्थाएँ समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए।

SSP नैनीताल ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

SSP नैनीताल द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:
● संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेडिंग की जाएगी।
● बनभूलपुरा क्षेत्र में लोकल आईडी न होने पर मुख्य क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
● बनभूलपुरा और हल्द्वानी क्षेत्र में BDS टीम द्वारा चेकिंग की जाएगी।
● संभावित उपद्रवियों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्रवाई होगी।
● पुलिस द्वारा संदिग्धों पर सघन चेकिंग व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
● दिनाँक 09 दिसंबर 2025 को बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
● यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने और डायवर्जन प्लान समय से जारी करने के निर्देश दिए गए।

तैनात पुलिस बल का विवरण:
● ASP – 03
● CO – 04
● निरीक्षक – 10
● उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक – 45
● हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल – 250
● फायर यूनिट – 04
● टीयर गैस यूनिट – 04
● ड्रोन – 04
● PAC – 02 प्लाटून

सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी:
नैनीताल पुलिस ने बताया कि फील्ड के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रसारित करने या कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *