बीमारी की स्थिति में अब नहीं रुकेगा पीआरडी जवानों का मानदेय : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या।
स्थापना दिवस से पहले कैबिनेट मंत्री ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
देहरादून। पीआरडी जवानों के लिए राहत भरी पहल करते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि बीमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में अब 06 महीने तक उनका मानदेय नहीं रोका जाएगा। यह निर्देश कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में पीआरडी जवानों की समस्याओं और मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विभाग जवानों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा। उन्होंने पीआरडी में ‘स्वयंसेवक’ शब्द के स्थान पर अधिक उपयुक्त शब्द उपयोग करने हेतु भी अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जवानों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाने तथा बीमारी की स्थिति में नियमित मानदेय जारी रखने के लिए विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बैठक में उपस्थित पीआरडी संगठन प्रतिनिधियों ने 365 दिन रोजगार की मांग उठाई, जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा।
बैठक में आगामी 11 दिसंबर 2025 को होने वाले पीआरडी स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी और पीआरडी संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



