डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में ‘विकसित भारत 2047’ के अंतर्गत आयोजित पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम के दूसरे दिन कृषि और ग्रामीण विकास पर हुई चर्चा।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय के आईक्यूएसी एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘विकसित भारत 2047’ के अंतर्गत आयोजित पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम के दूसरे दिन कृषि और ग्रामीण विकास विषय पर व्याख्यान दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में सहायक कृषि अधिकारी आशीष रिखाड़ी (कृषि विभाग, भिकियासैंण) ने कृषि और ग्रामीण समाज विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कृषि ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और जब किसान सशक्त होगा तभी भारत विकसित हो पाएगा।

उन्होंने श्रोताओं को कृषि से जुड़े विभिन्न उपकरणों, तकनीकी जानकारी तथा उत्तराखंड सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, जियो लाइन टैंक स्कीम, चेक डैम आदि योजनाओं के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।

कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में, प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संचालन संयोजक डॉ. राजीव कुमार एवं आयोजक सचिव डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

कार्यक्रम में पुष्कर सिंह फर्त्याल (सहायक कृषि अधिकारी), डॉ. विश्वनाथ पांडे, डॉ. गौरव, डॉ. सोनम, डॉ. इंदिरा, योगेश भट्ट सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *