नैनीताल: तेज़ रिस्पॉन्स में पुलिस – फायर सर्विस की संयुक्त कार्यवाही, आग पर पूरी तरह पाया काबू।

नैनीताल। नैनीताल क्षेत्र में चीनाबाबा चौराहे के पास होटल दीना के ऊपर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल (जो बंद था) में आग लगने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएफओ नैनीताल गौरव किरार को फायर यूनिट के साथ मौके पर भेजा।

सूचना मिलते ही भीमताल, भवाली और हल्द्वानी से फायर ब्रिगेड की टीमें, SDRF और पुलिस बल तुरंत घटना स्थल पर पहुँचे। संयुक्त टीमों की तेज़ी और प्रोफेशनल एक्शन के चलते आग पर कम समय में नियंत्रण पा लिया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार की बाइट

टीमों के अथक प्रयास, त्वरित समन्वय और रेस्क्यू ऑपरेशन से आग पूरी तरह बुझा दी गई।

■ किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
■ स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
■ लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है — क्षेत्र सुरक्षित है।

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि किसी भी भ्रामक सूचना को न फैलाएँ और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *