डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंटी रैगिंग जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में एंटी रैगिंग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रैगिंग के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. कौशल कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि रैगिंग एक गंभीर अपराध है, जिसमें नए छात्रों को अपमानित करने, डराने या धमकाने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इसका छात्रों के मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
वाणिज्य विभाग के डॉ. गौरव कुमार ने यूजीसी एंटी-रैगिंग रेगुलेशन 2009 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. दीपा लोहनी ने रैगिंग के खिलाफ व्यापक जागरुकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी विषय से जुड़े अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



