एसएसपी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी हुई आयोजित।
अल्मोड़ा। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग व पुलिस कर्मियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
बैठक में हाल ही में घटित आपराधिक घटनाओं, लंबित मामलों, बीट पुलिसिंग, गश्त, पिकेट ड्यूटी तथा साइबर अपराध से जुड़े मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। सैनिक सम्मेलन में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याएँ सुनी गई तथा उनके निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने जवानों को मानसिक व शारीरिक रुप से फिट रखने के लिए खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित करने, “ऑपरेशन भल छौ” के तहत प्रति सप्ताह एकल बुजुर्गों/वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करने तथा रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस, पीएसी व होमगार्ड जवानों के लिए चाय व अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टरों, नशा तस्करों और आदतन अपराधियों की संपत्तियों का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है, ताकि जब्तीकरण की कार्रवाई की जा सके। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने, लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण, विशेषकर महिला संबंधी अपराध, चोरी, मारपीट एवं मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी के साथ थाना/कोतवाली स्तर पर जनता की सुनवाई बेहतर करने, बीट पुलिसिंग को मजबूत बनाने, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता, नियमित बीट भ्रमण, सायंकालीन–रात्रि गश्त, चेकिंग पॉइंट्स की निगरानी एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी जारी किए गए।
एसएसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनपद में संदिग्धों की तलाश हेतु सघन चेकिंग/वेरिफिकेशन अभियान चलाया जाए। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश हेतु सघन वाहन चेकिंग तथा साइबर शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने और साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश भी दिए गए।
नशा तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश:
एसएसपी ने सभी थाना/एसओजी प्रभारियों को स्मैक, गांजा एवं शराब की तस्करी में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
अभियोजन संबंधी मार्गदर्शन:
ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सुनीता भट्ट द्वारा अभियोजन संबंधी विषयों पर उपस्थित थानाध्यक्षों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
बैठक में सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी –
Police Officer of the Month:
1- थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद — 25.300 किग्रा गांजा बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी
2- कानि. नीरज बिष्ट — देघाट क्षेत्र से 86.032 किग्रा अवैध गांजा बरामद करने में उत्कृष्ट योगदान
कुल 25 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान:
1- निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी — एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा
2- अपर उ.नि. लोमेश कुमार — थाना सल्ट
3- अपर उ.नि. दीवान सिंह बिष्ट — थाना सल्ट
4- हेड कानि. 117 नापु राजकुमार — थाना सल्ट
5- कानि. 25 नापु रविन्द्र कम्बोज — थाना सल्ट
6- उ.नि. गंगाराम गोला — थाना देघाट
7- अपर उ.नि. राजवीर सिंह — थाना देघाट
8- हेड कानि. 90 नापु मनोज पांडे — थाना देघाट
9- अपर उ.नि. (पु.दू.) मुदित वर्मा — साइबर सेल अल्मोड़ा
10- अपर उ.नि. (पु.दू.) चन्द्रकला कोरंगा — पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा
11- हेड कानि. 10 नापु अवधेश कुमार — एसओजी अल्मोड़ा
12- हेड कानि. 125 नापु आनन्द त्रिपाठी — थाना भतरौंजखान
13- हेड कानि. 135 नापु गोपाल गिरी — थाना धौलछीना
14- आरक्षी 85 नापु जगत सिंह — थाना दन्या
15- आरक्षी 09 सपु सुभाष जोशी — पुलिस लाइन अल्मोड़ा
16- हेड कानि. 116 नापु हर्षपाल सिंह — अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय
17- हेड कानि. 10 सपु परमहंस वर्मा — पुलिस लाइन अल्मोड़ा
18- कानि. 72 सपु हेमचंद्र बिष्ट — पुलिस लाइन अल्मोड़ा
19- कानि. 8 सपु कैलाश काला — डायल 112
20- कानि. 79 सपु टीकम गिरी — पुलिस लाइन अल्मोड़ा
21- फायरमैन 304 मो. अशरफ — फायर स्टेशन अल्मोड़ा
22- होमगार्ड 1066 नरेन्द्र सिंह — कोतवाली अल्मोड़ा
23- अनुचर केसर सिंह — पुलिस लाइन अल्मोड़ा
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा रमेश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक धनकड़, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, निरीक्षक दरबान सिंह मेहता यातायात प्रभारी अल्मोड़ा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महिला जानकी भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौखुटिया अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट विनोद जोशी, निरीक्षक भुवन जोशी प्रभारी एसओजी, थानाध्यक्ष धौलछीना सुनील सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष सल्ट उ.नि. कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष देघाट उ.नि. अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष भतरौंजखान उ.नि. अवनीश कुमार, व.उ.नि. सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महन्त, पीआरओ/प्रभारी साइबर सेल राहुल राठी, लाइन सूबेदार मोहित कुमार, आशुलिपिक महेश कश्यप, उ.नि. हीरा सिंह, दान सिंह मेहता, एएसआई अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।



