देर रात्रि एसएसपी नैनीताल के नंबर पर आई कॉल से खुली चोरी की गुत्थी, फरार अभियुक्त गिरफ्तार।
नैनीताल। जनपद नैनीताल में पुलिस और आमजन के मजबूत तालमेल का एक और उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया है। देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के मोबाइल फोन पर एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति के चोरी में संलिप्त होने की आशंका जताई गई।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल पूरे पुलिस सिस्टम को सक्रिय किया गया। सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया और प्रोफेशनल पुलिसिंग का परिचय देते हुए त्वरित घेराबंदी की गई। इसी क्रम में थाना चोरगलिया पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा गया।
पूछताछ में खुलासा – भवाली चोरी का अभियुक्त निकला:
सघन पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना भवाली में चोरी का अभियोग पंजीकृत है।
दिनाँक 10 जून 2023 को अभियुक्त कैलाश चन्द्र तिवारी पुत्र गणेश चन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी, थाना कौसानी, जिला बागेश्वर द्वारा रामगढ़ तिराहा, भवाली स्थित एक होटल में मैनेजर रहते हुए होटल से लगभग ₹1,20,000/- नकद, होटल के खातों के चेक अपने खाते में आहरित कर तथा होटल कर्मचारी हिमांशु जोशी की स्कूटी संख्या UK04AE6106 लेकर फरार हो गया था।
इस संबंध में होटल स्वामी नीरज कुमार, निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश की तहरीर पर थाना भवाली में धारा 406 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।
लगातार सुरागरसी-पतारसी के परिणामस्वरुप आज दिनाँक 13 दिसम्बर 2025 को अभियुक्त कैलाश चन्द्र तिवारी को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराध का तरीका:
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अलग-अलग स्थानों पर होटल में काम करता है, वहां ठगी करता है और फिर फरार हो जाता है। वर्तमान में वह चोरगलिया स्थित एक होटल में कार्यरत था। अभियुक्त द्वारा रानीखेत, द्वाराहाट आदि क्षेत्रों में भी ठगी की घटनाएं किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
मामले में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
कैलाश चन्द्र तिवारी पुत्र गणेश चन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी, थाना कौसानी, जिला बागेश्वर
गिरफ्तारी टीम में:
● प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, कोतवाली भवाली
● व.उ.नि. आसिफ खान, कोतवाली भवाली
● अ.उ.नि. लेखराज कम्बोज, कोतवाली भवाली
● कानि. महेश गिरी, कोतवाली भवाली
● कानि. मलखान सिंह, थाना चोरगलिया शामिल रहे।
एसएसपी नैनीताल का सख्त संदेश:
एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराध कर छिपने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। नैनीताल पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सतत और प्रभावी कार्यवाही करती रहेगी।



