सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में पदयात्रा का हुआ आयोजन।
हल्द्वानी (नैनीताल)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने एवं सरदार पटेल के “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” के स्वप्न और विचारधारा को विकसित करने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार द्वारा एक पदयात्रा का आयोजन किया गया।
यह पदयात्रा महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम मदनपुर–गौलापार तक निकाली गई, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. कैलाश कलोनी ने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। वहीं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दीप चंद्र पांडे ने विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन यात्रा से अवगत कराते हुए पदयात्रा के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. कैलाश कलोनी, डॉ. दीप चंद्र पांडे, डॉ. प्रकाश मठपाल, डॉ. आशीष अंशु, डॉ. रीमा आर्या, डॉ. बसन्त नेगी, डॉ. अर्चना जोशी, डॉ. बुशरा मतीन, डॉ. भारती, डॉ. सुरेश जोशी, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. कंचन जोशी, चंद्रकला सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



