राजकीय इंटर कॉलेज बिन्ता में द्वाराहाट पुलिस ने पढ़ाया जिम्मेदारी का पाठ।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को स्कूलों, कॉलेजों, नगर, कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जन-जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट विनोद जोशी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज बिन्ता में बच्चों को सुरक्षित, सजग एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से उपनिरीक्षक धरम सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को ऑनलाइन सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, नए कानूनों, नशा मुक्ति, महिला एवं बाल सुरक्षा (पोक्सो अधिनियम), सड़क पर सुरक्षित चलने तथा यातायात नियमों के पालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर डायल 112, महिला सुरक्षा 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा के प्रारंभिक टिप्स, आपात स्थिति में सुरक्षित रहने के उपाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई।



