37वें दिन चौकोट आंदोलन हुआ समाप्त, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने आंदोलनकारियों को पिलाया जूस।
स्याल्दे/भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड स्याल्दे की चौकोट संघर्ष समिति द्वारा 08 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन आज सोमवार को 37वें दिन समाप्त हो गया। प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सीमा विश्वकर्मा ने आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया।
उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा एवं तहसीलदार आविद अली आंदोलन स्थल पर पहुंचे, जहां आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा 08 सूत्रीय मांगों पर दिए गए आश्वासन की जानकारी दी गई। इन्हीं बिंदुओं पर प्रशासनिक प्रतिनिधि के रुप में उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा के साथ हुई वार्ता को आंदोलनकारियों ने सार्थक माना। प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलनकारी सहमत हुए और आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। स्याल्दे क्षेत्र में ऑपरेशन मूलभूत सुविधाओं को लेकर 09 नवम्बर से चल रहा आंदोलन आज सोमवार 37वें दिन कुछ शर्तों के साथ समाप्त किया गया।
वार्ता के दौरान आंदोलन स्थल पर ललित बिष्ट, राकेश बिष्ट, सुनील टम्टा, भूपेन्द्र कुमार, संजय नेगी, बालम सिंह, चन्दन उप्रेती, सोनू अग्रवाल, डिकम्बर धौलाखण्डी, पूरन पालीवाल, जितेन्द्र रजबार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं गोवंश समस्या के समाधान के लिए प्रतिदिन प्रशासन की निगरानी में गोवंश को गौशालाओं में भेजे जाने की कार्रवाई जारी है।



