राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में नमामि गंगे दिवस पर NSS ने चलाया स्वच्छता व जल संरक्षण अभियान।

लमगड़ा (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा में नमामि गंगे दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रकोष्ठ द्वारा जल स्रोतों की स्वच्छता, प्लास्टिक कचरे को हटाने तथा आम जन में जल संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल प्रदूषण को कम करना तथा स्वच्छ एवं सुरक्षित जल स्रोतों के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

निर्धारित तिथि को प्राचार्य महोदय के आदेशानुसार NSS कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा जल स्रोतों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लास्टिक कचरा, पॉलीथिन एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर उन्हें उचित निस्तारण के लिए अलग किया गया।

इसके उपरांत जल संरक्षण, स्वच्छ गंगा एवं प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के संदेश के साथ जन-जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने पोस्टर, बैनर एवं नारों के माध्यम से लोगों को जल स्रोतों में कचरा न डालने तथा प्लास्टिक के कम उपयोग के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में NSS कार्यक्रम अधिकारी, महाविद्यालय के शिक्षकगण, NSS स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंतर्गत जल स्रोतों एवं आस-पास के क्षेत्र की सफाई, प्लास्टिक कचरा एवं अपशिष्ट पदार्थों को हटाना, स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर जन-जागरुकता रैली तथा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ जैसी प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

नमामि गंगे दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। इससे समाज में स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश गया। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने का संकल्प लिया गया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *