राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में अर्थशास्त्री डॉ. हरीश चंद्र जोशी की पुस्तक का हुआ विमोचन।
रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. हरीश चंद्र जोशी द्वारा संपादित पुस्तक “ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड: विकास, वृद्धि और सतत विकास का मार्ग” का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों को सदैव सृजनात्मक कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. जोशी द्वारा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर किया गया लेखन एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने मुक्त कंठ से पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कृति पाठकों को नवीन चिंतन एवं मंथन के लिए प्रेरित करेगी।
वरिष्ठतम प्राध्यापिका प्रो. माया शुक्ला ने पुस्तक को उच्च कोटि की बताते हुए इसे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर सिद्ध होने की उम्मीद जताई और डॉ. जोशी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
अपने उद्बोधन में डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने कहा कि डॉ. जितेंद्र लोहानी के साथ संपादित यह पुस्तक उत्तराखंड को गाढ़, गधेरे, गलगल एवं मनी ऑर्डर आधारित अर्थव्यवस्था से बाहर निकालकर एक गरिमामय एवं स्वरोजगार से युक्त अर्थव्यवस्था की दिशा में ले जाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में न केवल वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति बल्कि सतत विकास पर भी विशेष बल दिया गया है। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को एक मजबूत एवं आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के रुप में विकसित करने हेतु इसमें महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं।
इस अवसर पर डॉ. संध्या गढ़कोटी, डॉ. नीमा पंत, डॉ. हरेश राम, तनुजा जोशी, कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, दीप्ती, गणेश बिष्ट, कुंदन गोस्वामी, प्रेम भारती सहित समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला रावत द्वारा किया गया।
विशेष सहयोग में छात्र संघ सचिव गरिमा, कमल, अमित, अपर्णा, रोशनी, नीलम एवं खुशी ने सहयोग प्रदान किया।



