भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा 2026 का आयोजन, 31 दिसंबर 2025 तक होंगे आवेदन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया है कि विद्या भारती उच्च शिक्षण संस्थान, उत्तराखंड द्वारा भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा 2026 का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा में राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी भाग ले सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में करा सकते हैं। परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु परीक्षा शुल्क ₹100/- प्रति अभ्यर्थी निर्धारित किया गया है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित है, जबकि परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर की इस बौद्धिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1,00,000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दो प्रतिभागियों को ₹50,000-₹50,000, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार प्रतिभागियों को ₹25,000-₹25,000 तथा सांत्वना पुरस्कार के रुप में 200 प्रतिभागियों को ₹2,500 की धनराशि दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार एवं नोडल अधिकारी डॉ. पूनम से राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में संपर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी डॉ. पूनम द्वारा दी गई।



