पीयूष धामी ने सिखाए पारंपरिक लोकगीत, युवाओं को लोक विरासत सहेजने का दिया प्रशिक्षण।
पिथौरागढ़। गंगोत्री गर्बीयाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में आज शनिवार को लोक विरासत जनजाति एवं लोक कला समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय पारंपरिक लोकगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीयूष धामी एवं उनके साथियों द्वारा छात्र–छात्राओं को उत्तराखंड की विलुप्त होती लोक गायन शैलियों बाजूबंद, झुमैलो आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
पीयूष धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पारंपरिक लोक गायन विधाएं हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं, जिनका संरक्षण करना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी लोक विरासत को समझें और उसे आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यशाला में समिति की कोषाध्यक्ष स्मृति भट्ट, कविता पंत, लक्ष्मी तिवारी, आयुष कलकुडिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



