भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा में राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ के छात्रों को ₹1 लाख तक का पुरस्कार जीतने का अवसर।
रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राओं के लिए भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा में प्रतिभा दिखाकर ₹1 लाख तक का नगद पुरस्कार जीतने का अवसर उपलब्ध है।
संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय द्वारा विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संयोजन में आयोजित इस परीक्षा में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं की सहभागिता अनिवार्य की गई है। परीक्षा के लिए पंजीकरण वेबसाइट http://bharat-boudhiks.com/ पर किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस कार्य हेतु डॉ. हरीश चंद्र जोशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी या 1 फरवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। यह परीक्षा 100 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000, द्वितीय पुरस्कार ₹50,000 के दो, तृतीय पुरस्कार ₹25,000 के चार तथा ₹2,500 के 200 सांत्वना पुरस्कार शामिल हैं।



