कालाढूंगी पुलिस ने 36 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

कालाढूंगी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में आज मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान रिहान पुत्र शाहिद हुसैन, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी वार्ड संख्या 4, कोतवाली कालाढूंगी, जिला नैनीताल के कब्जे से 36 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में कोतवाली कालाढूंगी में FIR संख्या 146/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम में:
● अपर उप निरीक्षक जयपाल सिंह
● कांस्टेबल अमनदीप सिंह
● कांस्टेबल किशन नाथ शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *