राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया लोक संस्कृति दिवस।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में उत्तराखंड के गांधी के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी की 101वीं जन्मजयंती को लोक संस्कृति दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोक संस्कृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दयाल सिंह भंडारी, अभिभावक रामदत्त उप्रेती, गीता रावत एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी.एस. गिरी द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माँ की प्रतिमा तथा स्व. इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, इसके उपरांत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का सुंदर प्रस्तुतिकरण सोम्या, तनु, खुशी, गायत्री एवं तनिष्का द्वारा किया गया। इसके बाद बच्चों ने उत्तराखंड की साहित्य एवं संस्कृति से ओत-प्रोत विविध कुमाऊनी एवं गढ़वाली गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी.एस. गिरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए लोक संस्कृति दिवस मनाए जाने के उद्देश्य तथा स्व. इन्द्रमणि बडोनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। लोक संस्कृति दिवस के सफल आयोजन में शिक्षक बलवीर सिंह एवं ताजदार अंसारी द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

दयाल सिंह भंडारी ने अपने संबोधन में बच्चों से स्व. इन्द्रमणि बडोनी के कृतित्व से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कृपाल सिंह शीला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मोहित, करन, दीपिका, आरुष, प्रिन्स, हर्षित, जगमोहन, लब्बू, जानकी, गौरी एवं नितिन दिव्यांशु द्वारा भी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम में संतोषी देवी, ज्योति देवी, पुष्षा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *