निपुण विद्यार्थी परीक्षा में जनपद स्तर पर दृश्यव्य ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल के कक्षा तीन के छात्र दृश्यव्य ने जनपद स्तर पर आयोजित निपुण विद्यार्थी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
छात्र के मार्गदर्शक एवं प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दृश्यव्य ने सर्वप्रथम संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके पश्चात ब्लॉक स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल किया और अंततः जनपद स्तर पर विभिन्न विकासखंडों से आए होनहार बच्चों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक के माता-पिता ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा बच्चों के लिए अवकाश के दिनों में भी अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस प्रयास के लिए क्षेत्रवासियों ने विद्यालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि विद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर नए आयाम छूता रहेगा।
बालक की इस सफलता पर ग्राम प्रधान रमेश चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल, गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता जीवन सिंह, सुजीत सिंह चौधरी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूजा रावत, ग्राम प्रधान पोखरी भावना शर्मा, नवीन देशवाल, हेमा देवी, शिवेंद्र सिंह, नीमा देवी, कुमुद जोशी, विकास कुमार, सुनील, मीनाक्षी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



