SSP नैनीताल के कड़े निर्देशों पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध नैनीताल पुलिस का अभियान।
लालकुआं पुलिस ने शराब तस्करी में लिप्त एक महिला व एक पुरुष को किया गिरफ्तार।
महिला के कब्जे से 52 पाउच कच्ची शराब तथा पुरुष के कब्जे से 52 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब की बरामद।
लालकुआं (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के तहत दिनांक 27 दिसम्बर 2025 को दो अलग-अलग मामलों में एक महिला तथा एक पुरुष को अवैध कच्ची एवं देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पहला प्रकरण:
गीता बिष्ट पत्नी स्वर्गीय पप्पू बिष्ट, निवासी वार्ड नंबर 2, अंबेडकर नगर, कोतवाली लालकुआं, जिला नैनीताल को अभियुक्ता के घर वार्ड नंबर 2, लालकुआं से 52 पाउच (लगभग 18 लीटर) अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में एफआईआर संख्या 243/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
दूसरा प्रकरण:
हेम चंद्र आर्या पुत्र करमचंद्र, निवासी आदर्श नर्सरी अर्जुनपुर, कोतवाली लालकुआं, जिला नैनीताल को बेरी पड़ाव गोला गेट, लालकुआं से 52 टेट्रा पैक देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में एफआईआर संख्या 244/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में:
● उप निरीक्षक शंकर नयाल
● महिला उप निरीक्षक वंदना चौहान
● कांस्टेबल मनीष कुमार
● कांस्टेबल कुबेर राणा
● कांस्टेबल आनंद पुरी
● कांस्टेबल तरुण मेहता शामिल रहे।



