31st और नववर्ष के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी।
ड्रंकन ड्राइविंग पर सख्ती, बॉर्डर बैरियरों पर रुट स्टिकर लगाकर यातायात किया जा रहा है नियंत्रित।
नैनीताल। 31st एवं नववर्ष समारोह के सकुशल आयोजन को लेकर एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा पूरे जनपद में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देर रात्रि तक ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध एल्कोमीटर के माध्यम से सघन वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।
कुमाऊं का प्रवेश द्वार होने के कारण जनपद में बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने, यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने तथा सुगम पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के बॉर्डर बैरियरों पर वाहनों को रोककर उनके निर्धारित रुट/मार्गों के स्टीकर लगाए जा रहे हैं। इससे वाहनों को उनके गंतव्य की ओर सुचारु रुप से भेजा जा रहा है।
बीती देर रात तक चले अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 253 वाहनों के चालान किए गए, जिनसे 66,700/- रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 03 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट संभागीय परिवहन विभाग को प्रेषित की गई।
थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ.नि. दिलीप कुमार एवं पुलिस टीम द्वारा नरीमन तिराहा, काठगोदाम में रात्रि चेकिंग के दौरान ड्रंकन ड्राइविंग (धारा 185 एमवी एक्ट) में 05 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए।
गिरफ्तार वाहन चालक:
1- कार संख्या UK07BL8230 – चालक संजय दानू पुत्र भोपाल दानू, निवासी सुभाष नगर, हल्द्वानी, जिला नैनीताल
2- कार संख्या UP25CH4113 – चालक आर्यन शर्मा पुत्र रामशरण शर्मा, निवासी परशुराम मेडिकल पार गोपाल नगर, बरेली
3- डंपर संख्या UK04CA5097 – चालक पवन कुमार पुत्र रमेश चंद्र सुयाल, निवासी खेड़ा, गौलापार
4- कैंटर संख्या UK04CB8410 – चालक तारा सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी पदमपुरी, मुक्तेश्वर
5- स्कूटी संख्या UK04AN7544 – चालक निश्चल पांडे पुत्र पूरन चंद्र, निवासी शीशमहल, काठगोदाम



