सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का नैनीताल पुलिस ने लिया संज्ञान।
अपहरण, मारपीट व लूट की घटना में शामिल 03 आरोपी गिरफ्तार।
रामनगर (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। रामनगर क्षेत्र में तमंचे की नोंक पर अपहरण, मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को वादी शुभम कश्यप पुत्र दलीप राम, निवासी मोहल्ला भवानीगंज, छोटी नहर के पास, तहसील रामनगर, जिला नैनीताल द्वारा कोतवाली रामनगर में तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि आरोपी समीर खान ने वादी को बहला-फुसलाकर जबरन अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाया और अपहरण कर अपने अन्य साथियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों द्वारा देशी कट्टा वादी की कनपटी पर रखकर उसकी जेब में रखा पर्स लूट लिया गया। उक्त घटना का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ।
वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 428/25 धारा 140(4)/309(4)/351(3)/352/115(2)/126(2)/3(5) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत की गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा सुरागरसी एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से कार्रवाई करते हुए निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया —
1- समीर खान पुत्र जावेद खान, निवासी बम्बाघेर, रामनगर, नैनीताल
2- ईशान खान उर्फ पव्वा पुत्र मोहम्मद शावेज, निवासी शक्तिनगर, पूछड़ी, रामनगर, नैनीताल
3- रिहान अल्वी पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी तेलीपुरा, रामनगर, नैनीताल
आरोपियों की निशानदेही पर अभियुक्त समीर खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा एवं बुलेट मोटरसाइकिल, अभियुक्त ईशान खान उर्फ पव्वा के पास से लूटा गया काले रंग का पर्स (₹290 व अन्य कागजात सहित) तथा अभियुक्त रिहान अल्वी के पास से वादी का आधार कार्ड बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम में:
● उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह
● हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
● कांस्टेबल महबूब आलम
● कांस्टेबल विपिन शर्मा
● कांस्टेबल जसवीर सिंह शामिल रहे।
एसएसपी नैनीताल का सख्त संदेश:
जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता या गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कृत्य करने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस कठोर वैधानिक कार्रवाई करेगी।



