विनायक–भिकियासैंण मोटर मार्ग पर बस हादसा, 7 यात्रियों की मौत, 2 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश किया गया एयरलिफ्ट।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील भिकियासैंण के विनायक–भिकियासैंण–रामनगर मोटर मार्ग पर शेलापानी, भिकियासैंण के पास एक यात्री बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केएमओयू की यह यात्री बस नौबड़ा से रामनगर जा रही थी। दुर्घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिकियासैंण लाया गया, जहां से 2 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश स्थित एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया। एयरलिफ्ट किए गए घायलों में हंसी सती निवासी सिंगोली तथा नंदा बल्लभ निवासी टम्टा शामिल हैं।
इसके अलावा 4 अन्य घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से रामनगर भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। शेष घायलों का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।
इस भीषण सड़क हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और सदमे का माहौल बना हुआ है।



