31st व न्यू ईयर सेलिब्रेशन के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस प्रभारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक।

SSP नैनीताल ने राजपत्रित अधिकारियों को सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के दिए निर्देश।

SSP का सख्त फरमान — ड्यूटी के दौरान नशा करने पर होगी निलंबन की कार्रवाई।

नैनीताल। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के सभी जनपद पुलिस प्रभारियों के साथ 31st एवं न्यू ईयर सेलिब्रेशन के शांतिपूर्ण व सकुशल आयोजन के लिए प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन की ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के लिए सख्त फरमान जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ड्यूटी के दौरान शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन, किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता पाए जाने पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में प्राप्त निर्देशों के क्रम में SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों को व्यापक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। SSP ने स्पष्ट किया कि जश्न की आड़ में हुड़दंग, खुलेआम शराब पीना, रोड रेज, शस्त्रों का प्रदर्शन अथवा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्यों में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रमुख निर्देश:
सरहदी जनपदों से लगे बॉर्डर, बैरियर व पिकेटिंग पॉइंट्स की सघन जांच, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती।
प्रमुख पर्यटन स्थलों/डेस्टिनेशन पॉइंट्स पर बीडीएस/डॉग स्क्वाड व एटीएस द्वारा प्रभावी चेकिंग/फ्रिस्किंग।
पर्यटकों के सुगम आवागमन हेतु शटल सेवा व पार्किंग व्यवस्था का आंकलन कर संबंधित स्टेकहोल्डरों से समन्वय।
सभी बॉटलनेक व डायवर्जन पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती।
ड्रोन टीमों के माध्यम से पर्यटन स्थलों की प्रभावी मॉनिटरिंग।
जिला व सिटी कंट्रोल रुम द्वारा 24/7 निरंतर निगरानी।
मोबाइल पार्टियों द्वारा किसी भी घटना पर तत्काल रिस्पॉन्स और उच्चाधिकारियों को सूचित करना।

उल्लेखनीय है कि आगामी 31st व न्यू ईयर के लिए सरोवर नगरी नैनीताल सैलानियों से गुलजार हो चुकी है। नैनीताल पुलिस सैलानियों के स्वागत एवं सुरक्षा हेतु पूरी तरह तत्पर और मुस्तैद है।
SSP नैनीताल ने पर्यटकों से अपील की कि वे नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें, कानून व शांति व्यवस्था का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें।

बैठक में एसपी नैनीताल/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, एसपी/सीओ लालकुआं/भवाली दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *