भिकियासैंण के धारीगाँव में लकड़ी के किचन में लगी आग, पानी की कमी से नहीं पाया गया काबू।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। पटवारी क्षेत्र सिनौड़ा के अंतर्गत ग्राम सोली के तोक धारीगाँव में दिगम्बर दत्त कांडपाल पुत्र किसनानन्द के घर के पास लकड़ी से बने किचन में आज बुधवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों के अनुसार गाँव में पानी की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका। पीड़ित परिवार एवं ग्रामवासियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते आग पर नियंत्रण पाना कठिन हो गया।
पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र सहायता की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब उन्होंने तहसील आपदा कंट्रोल रुम एवं अल्मोड़ा आपदा प्रबंधन कार्यालय को सूचना देने का प्रयास किया, तो उस समय सभी फोन बंद पाए गए, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।



