वन विभाग मुख्यालय देहरादून में टाईगर कंजरवेशन फाउन्डेसन में विधायक महेश जीना ने की सिरकत, कई विषयों पर हुई चर्चा।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) उत्तराखंड के बन मुख्यालय देहरादून में ‘टाइगर कंजरवेशन फाउंडेशन फ़ॉर सी. टी. आर. की शासी निकाय की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वन मंत्री सुबोध उनियाल ने की। बैठक में कार्बेट टाइगर रिजर्व सुरक्षा व्यवस्था को सृदृढ़ करने, मानव वन्यजीव संरक्षण/न्यूनीकरण,इको पर्यटन, विकास, शोध, अनुश्रवण एवं प्रशिक्षण कार्य, प्रचार प्रसार एवं प्रशासनिक कार्य, नये वाहनों के रजिस्ट्रेशन के आदि संदर्भ में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में सल्ट विधायक महेश जीना, विधायक लैन्सडाऊन महंत दलीप रावत , विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट , प्रमुख संरक्षक, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के साथ वन विभाग के कईअधिकारी मौजूद रहे।