मोहान वन क्षेत्र में गुलदार का हमला: महिला की मौत, वन विभाग ने परिजनों को तत्काल ₹6 लाख की दी सहायता।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। वन प्रभाग अल्मोड़ा के अंतर्गत मोहान वन क्षेत्र के गोदी अनुभाग में गुलदार के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बीते कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता की सूचनाएं मिल रही थी, जिसको देखते हुए वन विभाग द्वारा निरंतर गश्त की जा रही थी तथा गोदी अनुभाग के पनुवाद्योखन क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया गया था।
रानीखेत के उप प्रभागीय वनाधिकारी काकुल पुंडीर ने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को ग्राम खोलियो क्यारी पोस्ट टोटाम निवासी बचुली देवी पत्नी कुशल सिंह की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम द्वारा सघन सर्च अभियान चलाया गया, जिसके दौरान महिला का शव वन क्षेत्र से बरामद किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विभागीय प्रावधानों के अंतर्गत पीड़ित परिवार को ₹6 लाख की अग्रिम सहायता राशि तत्काल प्रदान की गई। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी गंगा शरण सहित वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।
इस दुखद घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और साथ ही घटना को लेकर भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






