नववर्ष जश्न के दौरान हुड़दंगियों पर नैनीताल पुलिस का सख़्त पहरा।

शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 40 हुड़दंगी व 11 नशेड़ी चालक गिरफ्तार, पहुँचे हवालात।

कानून व्यवस्था की कमान स्वयं संभाले रहे SSP नैनीताल मंजूनाथ टी.सी., देर रात तक किया क्षेत्र भ्रमण।

नैनीताल। नववर्ष के जश्न के दौरान जनपद नैनीताल में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। जश्न की आड़ में किसी भी प्रकार के हुड़दंग, शराबखोरी एवं कानून उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया गया।

SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. स्वयं मध्यरात्रि तक लगातार क्षेत्र भ्रमण पर रहे और कानून व्यवस्था की कमान संभालते हुए मौके पर उपस्थित रहकर अधिकारियों एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।

पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग, पेट्रोलिंग एवं निगरानी अभियान चलाया गया। इस दौरान हुड़दंग मचाने वालों और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की गई।

पुलिस कार्रवाई का विवरण:
● पुलिस एक्ट के तहत 40 हुड़दंगियों को हिरासत में लिया गया।
● 11 नशेड़ी वाहन चालक गिरफ्तार, वाहन सीज किए गए।
● 206 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
● कुल ₹50,200/- का जुर्माना वसूला गया।

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आमजन और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *