बेतालघाट पुलिस ने 02 पेटी देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
बेतालघाट (नैनीताल)। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशानुसार नव वर्ष जश्न के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को उप निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में थाना बेतालघाट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मल्ली सेठी पुल के पास से आनंद सिंह पुत्र थान सिंह, निवासी तल्ली सेठी, बेतालघाट को 02 पेटी देशी शराब (मसालेदार) के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना बेतालघाट में FIR संख्या 01/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम में:
● उप निरीक्षक विजय कुमार
● कांस्टेबल दीपक सामंत शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल







