कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में बाघ का हमला, ग्रामीणों व पीड़ित परिवार की मांगें हुई पूरी।

एसएसपी नैनीताल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों को दिया था आश्वासन।

क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया, बाघ को ट्रेंक्यूलाइज करने की अनुमति मिली, पुलिस बल तैनात।

रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ढेला रेंज के सावल्दे पश्चिमी वन क्षेत्र में बाघ के हमले में एक महिला की मौत के मामले में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार की मांगों को पूरा कर दिया है।

दिनांक 02 जनवरी 2026 को ग्राम सावल्दे पश्चिमी, रामनगर निवासी सुखिया देवी पत्नी चंदन सिंह, उम्र 65 वर्ष जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. स्वयं मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें महिला का शव बरामद किया गया।

घटना के बाद पीड़ित परिवार और आक्रोशित ग्रामीणों ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने, क्षेत्र में पिंजरा लगाने तथा हमलावर बाघ को ट्रेंक्यूलाइज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
एसएसपी नैनीताल द्वारा परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें उनकी सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।

इसके उपरांत शव को रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय ले जाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही संपन्न कराई गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया।

एसएसपी नैनीताल द्वारा राहुल मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (रामनगर) से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है, साथ ही बाघ को ट्रेंक्यूलाइज करने की अनुमति भी प्राप्त हो चुकी है।

प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *