काठगोदाम पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

काठगोदाम (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सभी सर्किल, थाना एवं चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इन्हीं निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्र में कानून-शांति, यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम क्षेत्र से अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र पान सिंह, निवासी खीमपुर कटघरिया, मुखानी, नैनीताल को उसके कब्जे से 65 पव्वे एवं 16 अध्धे अंग्रेजी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त संबंध में थाना काठगोदाम में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 01/2026, धारा 60 EX Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में:
● उप निरीक्षक दिलीप कुमार
● कांस्टेबल भानु प्रताप
● कांस्टेबल हरीश प्रसाद शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *