दिगोटी प्रीमियम लीग का भव्य शुभारम्भ, उद्घाटन मैच में तल्लिरियुनी ने दर्ज की जीत।

रानीखेत। स्वर्गीय चंदन सिंह बिष्ट की पुण्य स्मृति में आयोजित दिगोटी प्रीमियम लीग का शुभारम्भ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा खेलों भारत के अंतर्गत उद्घाटन मैच के साथ भव्य रुप से किया गया। इस अवसर पर खेल प्रेमियों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वाराहाट की ब्लॉक प्रमुख डॉ. आरती किरोला रहीं। वरिष्ठ अतिथि के रुप में मल्लीरियूनी क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि गुड्डू अधिकारी उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में स्वर्गीय चंदन सिंह बिष्ट के बड़े भाई जीवन बिष्ट एवं उनकी पुत्री अंजलि बिष्ट मौजूद रहीं। यह अवसर सभी के लिए भावुक क्षणों से भरा रहा, क्योंकि स्वर्गीय चंदन सिंह बिष्ट गाँव के प्रत्येक कार्य में सहयोग देने वाले, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी एवं दिगोटी के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते थे।

उद्घाटन मैच तल्लिरियुनी एवं दिगोटी टीम के बीच खेला गया, जिसमें तल्लिरियुनी टीम ने जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं प्रांत सह-संयोजक खेलों भारत राहुल बिष्ट (पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ रानीखेत एवं अध्यक्ष युवक मंगल दल) के साथ कुलदीप बिष्ट, हेमंत बिष्ट, दीपक अभिषेक, नीरज, भावेश, दर्शन, कैलाश, हर्षित, अनमोल, सपना, गोविंद, अरविंद सहित अन्य कार्यकर्ता एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त गाँव के सभी वरिष्ठजन, युवा, छोटे-बड़े एवं विभिन्न पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *