जिला स्तरीय चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता में लीग मैच हुआ समाप्त।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण में आयोजित जिला स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का लीग मैच आज शुक्रवार को संपन्न हो गया हैं। इसके साथ ही अब प्रतियोगिता का रोमांचक नॉकआउट दौर भी शुरु हो गया है।

प्रतिवर्ष नववर्ष की शुरुआत में नगर पंचायत भिकियासैंण में आयोजित होने वाले इस चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय मोहन सिंह बिष्ट के पुत्र, प्रबंधक ज्योतिका इण्डेन गैस एजेंसी महेन्द्र बिष्ट एवं नगर पंचायत भिकियासैंण के अध्यक्ष दीपक बिष्ट द्वारा किया जाता है।

इस वर्ष प्रतियोगिता में पूरे जिले से कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनमें लगभग सभी विकासखंडों से खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाने पहुंचे। क्वालिफाइंग लीग मैच समाप्त होने के बाद 08 टीमें नॉकआउट दौर में पहुंच गई हैं, जिससे टूर्नामेंट अब और अधिक रोमांचक हो गया है।

लीग चरण में प्रत्येक टीम को तीन-तीन मैच खेलने का अवसर मिला, जिनमें से दो मैच जीतने वाली टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल नॉकआउट दौर में पहुंची हैं। अब प्रत्येक टीम को केवल एक मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। यही इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक पक्ष है। इसके बाद चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और फिर फाइनल मुकाबले तक रोमांच अपने चरम पर पहुंचेगा।

मैचों के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मैदान के चारों ओर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। चटख धूप के बीच क्रिकेट प्रेमी मैचों का भरपूर आनंद ले रहे हैं, जिससे टूर्नामेंट का उत्साह दोगुना हो गया है।

आयोजक मंडल के सदस्य राज रौतेला, नीरज बिष्ट, संजय बंगारी, हेम बिष्ट आदि ने सभी क्षेत्रवासियों, दर्शकों, पुरस्कारों में सहयोग करने वाले व्यापारी बंधुओं एवं क्रिकेट प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए फाइनल मैच तक इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *