उत्तराखंड बंद से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट, जिले में कड़े सुरक्षा इंतजाम।

भड़काऊ पोस्ट व जबरन बंद पर होगी सख्त कार्रवाई — नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

नैनीताल। 11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जनपद में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आम जनमानस की सुरक्षा, शांति एवं सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए संवेदनशील स्थानों, बाजारों एवं प्रमुख इलाकों में सिविल पुलिस के साथ-साथ आर्म्ड पुलिस तथा सादे वस्त्रों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

बाइट — डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/यातायात, नैनीताल

नैनीताल पुलिस ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध सभी का अधिकार है, लेकिन इसकी आड़ में कानून हाथ में लेने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति जबरदस्ती बाजार बंद कराने, सार्वजनिक वाहनों को रोकने या शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल पुलिस की अपील:
सभी नागरिकों, व्यापारियों, वाहन चालकों एवं संगठनों से अपील की गई है कि —
● अपने विचार शांतिपूर्ण, संवैधानिक एवं मर्यादित तरीके से रखें तथा गैरकानूनी भीड़ का हिस्सा न बनें।
● किसी भी ऐसे कृत्य से बचें जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो या आम जनता को असुविधा हो।
● सोशल मीडिया पर भड़काऊ, अफवाहपूर्ण अथवा असत्य पोस्ट साझा न करें, क्योंकि सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है।
● नैनीताल पुलिस ने सभी से शांति, सौहार्द एवं आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की है, ताकि जनपद में कानून-व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *