सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर रामीराम की पत्नी का पर्स ट्रेजरी ऑफिस कर्मी ने सुरक्षित दिए जाने पर पुलिस परिवार ने जताया आभार।
हल्द्वानी। सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर रामी राम आर्या अपनी पत्नी के साथ ट्रेजरी ऑफिस हल्द्वानी गए थे कि अचानक जल्दी बाजी के कारण पर्स ट्रेजरी ऑफिस में ही छूट गया, जिसमें लगभग ₹3500 तथा एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड था। ट्रेजरी ऑफिस मैं कार्यरत अधिकारी श्री दीपक आर्य जी ने उन्हें पर्स सुरक्षित पुलिस कर्मचारी मोहम्मद असलम जी को दे दिया। इस ईमानदारी के पुनीत कार्य के लिए ट्रेजरी हल्द्वानी का पुलिस परिवार रामीराम ने पुलिस हल्द्वानी का पर्स मिलने पर सभी का धन्यवाद कर तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।