राष्ट्रीय युवा दिवस पर डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के गायन से हुआ।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. सोनम ने स्वयंसेवियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय, उनके विचारों, देश-विदेश की यात्राओं तथा उत्तराखंड के अल्मोड़ा और चम्पावत में की गई उनकी यात्राओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत स्वयंसेवियों द्वारा “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डॉ. विश्वनाथ पांडे, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. इंदिरा, महेश चंद्र, अजय पाण्डेय, पूरन जलाल सहित समस्त कर्मचारी वर्ग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










